Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCircle Becomes Drug Supply Hub Police Arrest Two with Charas

हसनपुर में चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Amroha News - सर्किल में मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ती जा रही है। पुलिस ने चरस के साथ दो आरोपियों इस्लाम और जमशेद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 295 ग्राम चरस बरामद हुई। इससे पहले मेरठ की क्राइम ब्रांच ने डोडा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 24 Aug 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
हसनपुर में चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सर्किल मादक पदार्थ बेचने एवं सप्लाई करने की मंडी बनता जा रहा है। पहले डोडा, फिर अफीम और अब चरस पकड़ी गई है। कोतवाली पुलिस ने चरस के संग दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व मेरठ की क्राइम ब्रांच भी डोडा के संग कस्बे के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा कर चुकी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि रविवार को चेकिंग के दौरान अमरोहा मार्ग पर रझौंहा बैरियर के पास से ई-रिक्शा सवार दो युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनसे 295 ग्राम चरस अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपया व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम इस्लाम पुत्र खुद्दन व जमशेद पुत्र कलुआ निवासी नगर की पत्थर वाली मस्जिद बताया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी डिमांड पर क्षेत्र में चरस सप्लाई कर रहे थे। पुलिस काले धंधे में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है। गौरतलब है कि हफ्ता भर पहले मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टीम ने रहरा थाना क्षेत्र के गांव मटीपुरा में एक घेर से 12 कुंतल से अधिक डोडा के संग बरेली के दो तस्करों को पकड़ा था। मुकदमे में नामजद मुख्य आरोपी व घेर स्वामी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। इसके बाद रहरा थाना क्षेत्र में एक परचून की दुकान पर अफीम बिकती हुई पकड़ी थी। पुलिस ने पौरारा के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। करीब दो माह पूर्व मेरठ की क्राइम ब्रांच ने नगर के दो आरोपियों को डोडा संग पकड़ा था। बाद में उनकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने छापामार कर अब्दुल्ला कॉलोनी के घर से खासी मात्रा में डोडा बरामद किया था।