ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहा25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगे 90 हजार रुपये

25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगे 90 हजार रुपये

अमरोहा के गजरौला में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर किसान से 90 हजार रुपये ठग लिए गए। मामला बीते साल अगस्त माह का...

25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगे 90 हजार रुपये
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 21 Jan 2023 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा के गजरौला में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर किसान से 90 हजार रुपये ठग लिए गए। मामला बीते साल अगस्त माह का है। किसान ने काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी से संपर्क नहीं हो सका। किसान ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

क्षेत्र के गांव भारापुर निवासी चंद्रपाल को अगस्त माह में किसी का फोन आया। आरोपी ने 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने की बात कहते हुए अपने झांसे में ले लिया। 90 हजार रुपये का इंतजाम करने की बात कही। चंद्रपाल के अनुसार आरोपी ने उसे फिर फोन किया तथा अपने खाते में 90 हजार रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। चंद्रपाल ने काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने पीड़ित को साइबर सेल भेजने की बात कही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े