25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगे 90 हजार रुपये
अमरोहा के गजरौला में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर किसान से 90 हजार रुपये ठग लिए गए। मामला बीते साल अगस्त माह का...

अमरोहा के गजरौला में 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने का झांसा देकर किसान से 90 हजार रुपये ठग लिए गए। मामला बीते साल अगस्त माह का है। किसान ने काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी से संपर्क नहीं हो सका। किसान ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के गांव भारापुर निवासी चंद्रपाल को अगस्त माह में किसी का फोन आया। आरोपी ने 25 लाख रुपये की लाटरी निकलने की बात कहते हुए अपने झांसे में ले लिया। 90 हजार रुपये का इंतजाम करने की बात कही। चंद्रपाल के अनुसार आरोपी ने उसे फिर फोन किया तथा अपने खाते में 90 हजार रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया। चंद्रपाल ने काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने पीड़ित को साइबर सेल भेजने की बात कही।
