ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामौसम में बदलाव ने बिगाड़ी सेहत, अस्पताल मरीजों से पटे मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा

मौसम में बदलाव ने बिगाड़ी सेहत, अस्पताल मरीजों से पटे मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा

मौसम में बदलाव के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिन निकलने के साथ ही सरकारी सहित निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की आमद बढ़ती जा रही...

मौसम में बदलाव ने बिगाड़ी सेहत, अस्पताल मरीजों से पटे
मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 31 Jan 2020 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में बदलाव के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिन निकलने के साथ ही सरकारी सहित निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की आमद बढ़ती जा रही है।

नगर की सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में 20 फीसदी तक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। जिला अस्पताल में रोजाना डेढ़ हजार तक मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें खांसी, जुकाम, बुखार, वायरल, सांस, दमा, शुगर, टायफाइड और दिल संबंधी समस्याओं के मरीजों की तादाब बीते दिनों के मुकाबले बढ़ती जा रही है। बदलते मौसम में डॉक्टरों ने सेहत के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है। जरा से लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें