ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहामौसम में बदलाव शुरू,आकाश में छाये बादल, बारिश की संभावना

मौसम में बदलाव शुरू,आकाश में छाये बादल, बारिश की संभावना

मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह से आकाश में घने बादल छाये हुए हैं। बादलों के छाने से मौसम सर्द हो गया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी...

मौसम में बदलाव शुरू,आकाश में छाये बादल, बारिश की संभावना
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 21 Jan 2019 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह से आकाश में घने बादल छाये हुए हैं। बादलों के छाने से मौसम सर्द हो गया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। किसानों का कहना है बारिश होती है तो गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित होगी।

रविवार का दिन गर्म रहा। सुबह से तेज धूप खिली रही। लेकिन सोमवार को फिर मौसम बदल गया। सुबह घने बादलों की बीच हुई। सुबह दस बजे तक आकाश में बादल छाये रहे। इससे मौसम सर्द हो गया है। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। बादलों के चलते धूप नस्तिेज रही। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे गेहूं समेत सभी फसलों का बारिश से लाभ होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें