चंद्रसेन अग्रवाल बने हसनपुर तहसील बार के अध्यक्ष, मदन महासचिव
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता । चंद्रसेन अग्रवाल तहसील बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया। महासचिव पद

चंद्रसेन अग्रवाल तहसील बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गजेंद्र सिंह को 32 वोटों से हराया। महासचिव पद पर मदन सिंह 27 मतों से चुनाव जीत गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह तहसील बार का चुनाव शुरू हुआ। अधिवक्ताओं ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के बाद मतगणना हुई। अध्यक्ष पद पर चंद्रसेन अग्रवाल को 90 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी गजेंद्र सिंह को मात्र 58 मत ही प्राप्त हो सके, एक मत निरस्त हो गया। महासचिव पद पर मदन सिंह को 87 मत मिले जबकि हारे हुए उम्मीदवार राजीव शर्मा को 60 मत ही मिल सके, दो मत निरस्त हो गए। एक-एक नामांकन रहने की वजह से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ओमपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर मोहम्मद नवेद, कोषाध्यक्ष पर उदल सिंह, उप सचिव प्रशासन पर संजय सिंह, उप सचिव प्रशासक पर कुलदीप कुमार, उपसचिव पुस्तकालय पर तीरथ सिंह, वरिष्ठ सदस्य के लिए रविशंकर शर्मा, संजय सिंह, कनिष्ठ सदस्य के लिए संजीव कुमार, संदीप कुमार, नुसरत अली निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रसेन अग्रवाल ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। बाद में विधायक महेंद्र सिंह खड़वगंशी के आवास पर निर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव का स्वागत किया गया। इस दौरान एल्डर कमेटी के शिवचरण सिंह, शिवराज सिंह राणा, दिनेश कुमार गुप्ता, ऋषिपाल सिंह चौहान, हरिओम शर्मा, मुजाहिद चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।