ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाहसनपुर में टूटे बिजली के तार की चपेट में आकर मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

हसनपुर में टूटे बिजली के तार की चपेट में आकर मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहेलिया में रविवार देर शाम हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। करंट की चपेट में आकर कलुआ पुत्र लख्मीचंद के भैंसे की मौत हो गई। इस...

हसनपुर में टूटे बिजली के तार की चपेट में आकर मवेशी की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 24 Aug 2020 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सहेलिया में रविवार देर शाम हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिर पड़ा। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। करंट की चपेट में आकर कलुआ पुत्र लख्मीचंद के भैंसे की मौत हो गई। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि भैंसा तार से करीब सात फीट की दूरी पर बंधा था। जमीन गीली होने की वजह से करंट फैल गया और भैंसे की मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जर्जर बिजली तार बदलवाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली अफसरों से जल्द गांव में जर्जर बिजली तार बदलवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें