किसान के घर से नकदी-गहने चोरी
दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस को तहरीर नहीं दी गई...
हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
दीवार फांद कर घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। सुबह घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा निवासी श्यामा पुत्र बाबू का बीच गांव में मकान है। शनिवार रात श्यामा कमरे में सोया था। इसी दौरान रात में किसी वक्त चोरों ने बराबर के कमरे का ताला तोड़कर नौ हजार रुपये की नकदी, एक चांदी की हंसली, दो खंडुए, हथफूल समेत कई आभूषण चोरी कर लिए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। गांव के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए। श्यामा खेती कर परिवार की गुजर-बसर करता है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। चोरी गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधिकारियों ने मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही।
