
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों ने प्रस्तुत किया नाटक
संक्षेप: Amroha News - कारमेल पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने श्रीकृष्ण और राधा का नाट्य प्रदर्शन किया, जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए। प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान ने पर्व के महत्व पर...
नगर के नवादा रोड पर स्थित कारमेल पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण व राधा के रूप में नाट्य प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमारे मन में आस्था व उल्लास के भाव पैदा करता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पृथ्वी पर जन्म लिया और दुष्टों का संहार किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुधांशु विश्नोई, उप प्रधानाचार्य आरपी सिंह, चंद्रपाल सिंह, संजय सिंह, प्रीति चौहान, संध्या, अनीता भटनागर, आशुतोष, धनवंत सिंह, ममता अग्रवाल, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




