संभल मार्ग पर हादसे में कार क्षतिग्रस्त, पिता-पुत्र बचे
संभल मार्ग पर तेज गति कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच...

संभल मार्ग पर तेज गति कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। कार सवार पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली निवासी पिता-पुत्र रविवार देर शाम किसी कार्य से संभल जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्ला कॉलोनी पहुंची कि पीछे से आ रही तेज गति कार ने टक्कर मार दी। आगे चल रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। पिता पुत्र बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। कार से पिता-पुत्र को किसी तरह बाहर निकाला। अभी इस मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी चालक कार को लेकर भाग निकला। पुलिस ने हादसे से अनभिज्ञता जताई है।
