हसनपुर के रहरा मार्ग पर डग्गामार वाहनों का कब्जा बना है। टैम्पो व मैक्स आदि वाहन बेरोकटोक सवारियां बैठा रहे हैं। टैम्पो के पायदान व छत तक पर यात्रा सवार रहते हैं। हर समय हादसे का खतरा बना है। हालत यह है कि इस मार्ग पर निजी बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्व में निजी बस संचालकों ने डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लगातार उठाई। कईं बार इसको लेकर समाधान दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा निजी बसों का संचालन बंद हो गया। चिंता यह है कि आए दिन डग्गामार वाहन चालकों की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। ऐसे में कोई बड़ा हादसा होने पर कौन उसकी जिम्मेदारी लेगा। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अफसरों का इस ओर कार्रवाई नहीं करना हर किसी को कचोट रहा है। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने जल्द ही इस ओर अभियान चलाकर डग्गामार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।