ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाब्याज समेत दिया जाए बकाया गन्ना भुगतान

ब्याज समेत दिया जाए बकाया गन्ना भुगतान

भाकियू भानु की बैठक में वक्ताओं ने की मांग किसान संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने उक्त मांग की। कहा कि चीनी मिलें...

ब्याज समेत दिया जाए बकाया गन्ना भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 16 Oct 2019 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

जल्द से जल्द ब्याज सहित बकाया गन्ना भुगतान किया जाए। गन्ने का रेट 500 रुपए प्रति कुंतल किया जाए। बढ़ी बिजली दरों को वापस लिया जाए।बुधवार को मंडी समिति में आयोजित भारतीय किसान संघ की बैठक में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने उक्त मांग की। कहा कि चीनी मिलें शुरू होने वाली है और अभी तक पिछले सत्र का बकाया भुगतान नहीं किया गया है। किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जल्द से जल्द ब्याज समेत भुगतान किया जाए। तमाम किसानों की छोटी जोत को ध्यान में रखते हुए कम बिल वाले नलकूप कनेक्शन जारी किए जाएं। 2 वर्ष पहले जमा स्टीमेट वाले बिजली नलकूप का सामान दिलाया जाए। जर्जर लाइनों को तत्काल बदल जाए। बैंकों से संबंधित समस्या उठाते हुए पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक से ऋण समय पर देने की मांग की। इस मौके पर यशवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, सतीश कुमार, सागर सिंह, गनपत सिंह, सुशील भगत जी, कोविंद्र सिंह, महीपाल सिंह, लाखन सिंह व गंगाराम सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें