ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाखो-खो में बुरावली, कबड्डी में ढवारसी की टीम रही विजयी

खो-खो में बुरावली, कबड्डी में ढवारसी की टीम रही विजयी

विकास क्षेत्र गंगेश्वरी की बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक मिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने मां...

खो-खो में बुरावली, कबड्डी में ढवारसी की टीम रही विजयी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 08 Dec 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास क्षेत्र गंगेश्वरी की बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक मिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अभिनव कौशिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कहा कि खेलों से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार यादव व खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमारी ने कहा कि न्याय पंचायत पर प्रथम व द्वितीय आए बच्चों को इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना इंचार्ज एवं प्रधान अध्यापकों की नैतिक जिम्मेदारी है। 50 मीटर दौड़ को अभिनव कौशिक, पवन कुमार यादव, अमरेश कुमारी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मंत्री मुकेश चौधरी व ब्लाक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर खादर के केशव प्रथम, 100 मीटर दौड़ में इमरतपुर के जयवीर सिंह प्रथम, 200 मीटर दौड़ में नितिन तलाबड़ा प्रथम रहे। बालिका वर्ग की 50 व 100 मीटर दौड़ में ढवारसी की कंचन प्रथम, 200 मीटर दौड़ में इलमा प्राथमिक विद्यालय देहरी गुर्जर प्रथम रही। बालिका वर्ग खो-खो में बुरावली जबकि कबड्डी में ढवारसी की टीम प्रथम रही। बालक वर्ग की कबड्डी में न्याय पंचायत बुरावली की टीम प्रथम रही। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इम दौरान व्यायाम शिक्षक वैभव गुप्ता, पवन अग्रवाल, गौरव नागर, होमपाल सिंह, सोनू पवार, जयवीर सिंह, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें