बसपा कार्यकर्ताओं ने की गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग, प्रदर्शन
Amroha News - बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया, उन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए धरना दिया और कहा...

बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया। उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पार्टी जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर बसपा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाबा साहब के खिलाफ गृह मंत्री की टिप्पणी के विरोध में धरना देते हुए विरोध जताया। वक्ताओं ने कहां कि गृह मंत्री अपनी गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे। कहा कि बाबा साहब ने इस देश के लिए संविधान बनाया है, देश उसी संविधान से चल रहा है। लेकिन देश चलाने वाले ही बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। कहा कि अगर गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल कोर्डिनेटर जाफर मलिक, मुजाहिद हुसैन, मनीराम, राम अवतार, फुरकान अहमद, नवैद अयाज, नासिर, इंद्रपाल गोले, मुमताज अहमद, टीकाराम सैनी,अजब सिंह, विजयपाल सिंह, काविंद्र सिंह, कमल सिंह, विजय प्रताप, महेश गौतम, ओमकार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।