ग्राहकों से ऋण के 3.39 लाख रुपये वसूलकर भागा एजेंट, एफआईआर
Amroha News - अमरोहा। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से ऋण के 3.39 लाख रुपये वसूलकर भागने के मामले में एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों से ऋण के 3.39 लाख रुपये वसूलकर भागने के मामले में एजेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शाखा प्रबंधक योगेश कुमार का आरोप है कि अमरोहा शहर में बिजनौर जिले के बढ़ापुर का रहने वाला आदित्य चौधरी ग्राहकों से ऋण की वसूली करता था। जिसे बाद में बैंक के खाते में जमा कराया जाता था लेकिन आदित्य चौधरी ने अप्रैल माह में ग्राहकों से लोन के 3,39,989 लेकर वसूलकर अपने खाते में जमा कर लिए। शक होने पर बैंक की ऑडिट टीम ने जब जांच की तो मामला पकड़ में आया। 27 अप्रैल को आदित्य चौधरी टैब और बायोमेट्रिक मशीन लेकर बैंक से नौकरी छोड़कर चला गया। बकाया रुपये जमा कराने के लिए उसे नोटिस भी दिया गया। लेकिन बावजूद इसके उसने रुपये जमा नहीं कराए। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी आदित्य चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।