ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ रक्तदान

ब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ रक्तदान

ब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ रक्तदानब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ रक्तदानब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ...

ब्लड बैंक में काउंसलर न होने से ठप हुआ रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 07 Apr 2019 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में लगने वाले स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों में लोग हर माह 40 से 50 यूनिट रक्तदान करते हैं। लेकिन जिले के एकमात्र ब्लड बैंक में पिछले दो माह से काउंसलर न होने के कारण रक्त शिविर नहीं लग रहे हैं। ब्लड बैंक में काउंसलर की मौजूदगी को लेकर अस्पताल प्रशासन गंभीर नहीं है। जिला अस्पताल परिसर स्थित जनपद के एकमात्र ब्लडबैंक में हर माह लगने वाले रक्तदान शिविरों में औसतन 40 से 50 यूनिट रक्तदान किया जाता है। ब्लड बैंक में हर माह सामाजिक संगठन और विभिन्न संस्थाओं की ओर से आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविरों में लोग स्वेच्छिक रक्तदान करते हैं। लेकिन पिछले दो माह से ब्लड बैंक में काउंसलर न होने के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। ब्लड बैंक में काउंसलर के न होने की जानकारी के बावजूद अस्पताल प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय अनभिज्ञ बना हुआ है। सीएमएस डा.रामनिवास ने कहा कि ब्लड बैंक में संविदा पर तैनात काउंसलर के डयूटी से गैर हाजिर रहने की जानकारी मिली है। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर सूचना दे दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें