अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, युवक ने जहर खाकर दे दी जान
डिडौली क्षेत्र में दूध की डेयरी पर नौकरी करने वाले युवक को एक महिला ने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल...

डिडौली क्षेत्र में दूध की डेयरी पर नौकरी करने वाले युवक को एक महिला ने प्रेम जाल में फंसा लिया। बाद में उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान होकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। चार महीने बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चक कोहनक में किसान छत्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा शिवम डिडौली क्षेत्र के गांव हरियाणा स्थित एक दूध डेयरी पर नौकरी करता था। एफआईआर के मुताबिक गांव में ही रहने वाली पूजा ने शिवम को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि पूजा सीधे साधे लड़कों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती है। पूजा ने शिवम को बहाने से अपने घर बुलाया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर फोटो खींच लिए। बाद में उन्हें व्हाट्सएप पर भेज कर जेल भेजने की धमकी देकर पैसे वसूलने लगी, शिवम ने परिजनों को भी इसकी जानकारी दी थी। पूजा पांच लाख रुपये की मांग करने लगी। रुपये नहीं देने पर अश्लील वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। बीती 31 अगस्त की दोपहर शिवम दूध की डेयरी पर था, उसी दौरान उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बेटे की आत्महत्या के तीन महीने बा पिता छत्रपाल सिंह ने पूजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने जांच कर कार्रवाई की बात कही।
