हादसा :: बाइक सवार ने गर्भवती महिला को मारी टक्कर, चार पर केस
Amroha News - अमरोहा। बाइक सवार युवक ने जानबूझकर गर्भवती महिला को टक्कर मार दी। काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना में महिला गंभीर घायल हो गई।

बाइक सवार युवक ने जानबूझकर गर्भवती महिला को टक्कर मार दी। काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। घटना में महिला गंभीर घायल हो गई। शिकायत करने पर आरोपी बाइक सवार ने कुछ साथियों को लेकर महिला के पति के साथ भी मारपीट की। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला लकड़ा में पेशे से मजदूर दिलनवाज का परिवार रहता है। उसकी पत्नी तबस्सुम गर्भवती है। बीती 26 दिसंबर को वह शहर के मुन्नी देवी अस्पताल से दवाई लेकर वापस घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी मोहल्ला इकरार नगर के रहने वाले कलवा ने जानबूझकर पीछे से टक्कर मार दी, इसके बाद काफी दूर तक तबस्सुम को घसीटते हुए ले गया। गले में दुपट्टा कसने और पेट में चोट लगने के कारण तबस्सुम गंभीर घायल हो गई। तबस्सुम के पति दिलनवाज ने जब इसकी शिकायत कलवा से की तो उसने तीन-चार लोगों के साथ मिलकर घर पर धावा बोल दिया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में पीड़िता के पति की तहरीर पर कलवा, दानिश, मोहसिन व फारूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।