ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाभाकियू ने बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने की मांग उठाई

भाकियू ने बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने की मांग उठाई

भाकियू पदाधिकारियों ने शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम नौगावां सादात अशोक कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष सुधाकर...

भाकियू ने बिजलीघर की क्षमता बढ़ाने की मांग उठाई
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSat, 03 Jul 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। संवाददाता

भाकियू पदाधिकारियों ने शनिवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम नौगावां सादात अशोक कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने कोराल विद्युत उप केंद्र की क्षमता वृद्धि करने की मांग की।

विभागीय अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाने की वकालत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ शत प्रतिशत किसानों को देने पर जोर दिया। भीषण गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू करने पर जोर दिया। शुगर मिलों से किसानों को शत प्रतिशत बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज जल्द कराने की मांग भी की। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, भयंकर सिंह, हरपाल सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें