ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाशैक्षिक कार्य की गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

शैक्षिक कार्य की गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा

राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान को लेकर शैक्षिक अनुसमर्थन के साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया...

शैक्षिक कार्य की गतिविधियों को लेकर हुई चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 21 Dec 2023 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान को लेकर शैक्षिक अनुसमर्थन के साथ अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय के चयनित एसआरजी सहित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक का शुभारंभ डायट की प्राचार्या नीलम रानी टम्टा और जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने किया। मुन्ने अली ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य पाठ्यक्रम का रिवीजन करवाकर छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएं। बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने,उपचारात्मक शिक्षण, परीक्षा पर चर्चा, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर चर्चा हुई। एसआरजी गणित सुधीर यादव, डॉ.वेदपाल सिंह,अरविंद भाष्कर ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर योगेन्द्र पाल सिंह, अभिलाष सिंह, अनुपम शर्मा, संजय कुमार, सुभाष चन्द्र, शरत सागर, रचना चतुर्वेदी, डॉ. अरविंद गौतम, आकिल फईम, अतुल गौतम, संगीता गुप्ता, तरुण वार्ष्णेय, शालू कौशल, विनीता आर्या, नीलम, वंदना शर्मा, गजेंद्र सिंह कुशवाहा, गीता सैनी, प्रमोद कुमार, रामचंद्र श्रीवास्तव,जगत सिंह, देवेंद्रपाल, बृजेश यादव, वीरेंद्र आर्य, संदीप,दीनानाथ गुफरान आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सुधीर यादव ने किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें