ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाबहेलिया जाति के लोगों ने लगाया गांव से निकालने का आरोप

बहेलिया जाति के लोगों ने लगाया गांव से निकालने का आरोप

नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव चकारसी में रह रहे बहेलिया जाति के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। कार्रवाई करने की...

बहेलिया जाति के लोगों ने लगाया गांव से निकालने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 07 Sep 2020 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव चकारसी में रह रहे बहेलिया जाति के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। कार्रवाई करने की मांग की।

सोमवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई साल पूर्व उनके पूर्वजों के नाम पट्ट्रे हुए थे। आरोप लगाया कि उक्त पट्टे की भूमि पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर उनके पूर्वजों को गांव से भाग दिया। इसके बाद से ही वह लोग गांव के बाहर झोपड़ी डाल कर रहे हैं। आरोप लगाया कि अब कुछ ग्रामीणों ने उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सतवीर सिंह, कल्लन, कर्मवीर सिंह, बाबू, विपिन, राजवती आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें