इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर जताई खुशी
Amroha News - विश्व यूनानी दिवस पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कार्यक्रम में हकीम सबाहत उल्लाह को हकीम अब्दुल हमीद इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। सांसद रुचि वीरा ने उन्हें यह पुरस्कार दिया। कार्यक्रम...

अमरोहा। विश्व यूनानी दिवस पर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के सदस्य शहर निवासी हकीम सबाहत उल्लाह को मुख्य अतिथि मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा ने हकीम अब्दुल हमीद इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। हकीम सबाहत उल्लाह के दादा हकीम सियानत उल्लाह अमरोहवी के नाम से एक अवार्ड डॉ. मिर्जा आसिफ बेग को दिया गया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र की लातूर लोकसभा सीट से सांसद डा.शिवाजी बी कलगे बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. सैयद अहमद, प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, डॉ. रघुवीर, डॉ.डीआर सिंह, डॉ.वजाहत हुसैन, डा.असलम सानी समेत देशभर से आए आयुष चिकित्सकों के अलावा अदनान मसरूर, जौहर अली, दाऊद अली, सैफ एडवोकेट, आबाद अहमद, शकील अंसारी, नौशाद अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।