अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच पदाधिकारियों ने सांसद कुंवर दानिश अली को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन...

अमरोहा। संवाददाता
अटेवा पुरानी पेंशन बहाली मंच पदाधिकारियों ने सांसद कुंवर दानिश अली को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष एस आकिल रजा ने पुरानी पेंशन व एनपीएस को लेकर सांसद के साथ चर्चा की। उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। संसद में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाने की मांग की। पार्टी के संकल्प पत्र में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा शामिल कराने की भी मांग की। पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी हित में समर्थन पत्र जारी करने की वकालत की। सांसद ने गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया। कहा कि मैं खुद एनपीएस व निजीकरण के विरोध में हूं। संसद में पुरानी पेंशन का मुद्दा भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। इस दौरान मंडलीय मंत्री डा.शिव शंकर यादव, अटेवा जिला अध्यक्ष एस आकिल रजा, जिला संरक्षक मतीन अहमद, जिला महामंत्री कुलवंत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी कपिल कुमार राणा, अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष जोया शमीम अहमद, चंद्र शेखर, सुरेंद्र पाल सिंह, रूप सिंह, हेमंत कुमार सैनी, जगदीश सिंह, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
