ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील

पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील

क्षेत्र के गांव भदौरा के चौधरी फूल सिंह इंटर कालेज व ग्राम नगलिया मुंशी के शिव मंदिर परिसर में सोमवार को पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पेड़ों...

पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 12 Jul 2022 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव भदौरा के चौधरी फूल सिंह इंटर कालेज व ग्राम नगलिया मुंशी के शिव मंदिर परिसर में सोमवार को पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पेड़ों का कटान ज्यादा हो रहा है और नए पौधे लगाए नहीं जा रहे हैं। लग भी रहे हैं तो समुचित देखरेख नहीं की जा रही है। पेड़ों की संख्या में होने वाली कमी से मौसम चक्र अव्यवस्थित होता जा रहा है। ग्लोबल वार्मिग, वर्षा की अनियमितता आदि से जूझना पड़ रहा है। सुझाव दिया कि वर्तमान में निर्माणाधीन नहरों की साइडों में पौधों को लगाया जा सकता है। इस दौरान कृष्ण कुमार शर्मा, खिलेंद्र सिंह, चंदन सिंह, भगवत सिंह, चंद्रपाल सिंह, जयपाल शर्मा, रामपाल सिंह, करनपाल सिंह, जितेंद्र पाल, विनोद, महीपाल सिंह, रूपचंद, सविता, चमन देवी, कुलदीप, अंकुर, जितेंद्र सिंह, सुधा देवी आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े