सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Amroha News - हसनपुर। नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल में सोमवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। शुभारंभ प्रबंधक राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष निरं

नगर के एचएसएस पब्लिक स्कूल में सोमवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। शुभारंभ प्रबंधक राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य वरुण मोहन ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम विद्यालय के बैंड में शामिल कक्षा आठ से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने मार्च मास्ट किया। प्रबंध समिति पदाधिकारियों ने परेड की सलामी ली। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान रश्मि अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, अंकुर काशिव, आलोक, अंशु रानी, बीएस यादव समेत स्टाफ मौजूद रहा। वहीं मंगलवार को सीनियर क्लास के छात्र-छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।