Annual Meeting for Guru Ravidas Jayanti Celebration in Amroha 12 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि गुरु रविदास जयंती, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAnnual Meeting for Guru Ravidas Jayanti Celebration in Amroha

12 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि गुरु रविदास जयंती

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। रविवार को श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति अमरोहा की वार्षिक बैठक जाटव धर्मशाला मोहल्ला सराय कोहना में संपन्न हुई। जिसमें 12 फरवरी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 29 Dec 2024 06:51 PM
share Share
Follow Us on
12 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि गुरु रविदास  जयंती

रविवार को श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव समिति अमरोहा की वार्षिक बैठक जाटव धर्मशाला मोहल्ला सराय कोहना में संपन्न हुई। जिसमें 12 फरवरी को संत शिरोमणि महर्षि गुरु रविदास की 648वीं जयंती को धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। चुनाव अधिकारी डा. अनिल कुमार निरंकारी के देखरेख में चुनाव हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर डा. मुकेश कुमार उर्फ डा. मुनेंद्र मोहन, महामंत्री पद पर गौरव कुमार मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर कपिल देव व लेखा परीक्षक पद पर देवेंद्र कुमार भगत निर्विरोध चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. मुकेश कुमार उर्फ डा. मुनेंद्र मोहन ने बताया कि अबकी बार संत शिरोमणि महर्षि गुरु रविदास जी की जयंती नगर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जोकि मोहल्ला छेबड़ा स्थित जाटव धर्मशाला से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मोहल्ला अहमदनगर स्थित जाटव धर्मशाला पर संपन्न होगी।

इस दौरान प्रो. डा. रमेशचंद्र, रविंद्र भारती, राहुल कुमार, आशीष चंद्रा, देवेश कुमार सभासद, भीम बहादुर मौर्य, अंकित सिंह, कृष्ण कुमार, जॉनी कुमार, गौरव सागर, नितिन, राजेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, संजू जाटव, राजपाल सिंह, सत्य प्रकाश, डा. मनोज, मयंक गौतम, श्याम मोहन, पंकज सिंह, विपिन सागर, दीपक सागर आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।