Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाAngry about marriage the woman went away from home recovered

शादी से नाराज होकर घर से गई थी युवती, बरामद

परिजनों ने ग्राम प्रधान पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी रिपोर्ट -परिजनों ने ग्राम प्रधान पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 20 May 2021 06:01 PM
share Share

हसनपुर। संवाददाता

शादी से नाराज होकर युवती घर से चली गई। रात भर वह खेत पर रही। बुधवार को बरसात हुई तो लौट आई। बयान के आधार पर युवती को मां-बाप की सुपुर्दगी में दिया गया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मंगलवार को घर से चली गई थी। परिजनों ने ग्राम प्रधान के पुत्र समेत चार लोगों पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती पर घर से एक लाख रुपये ले जाने का आरोप भी लगाया था। उधर, 21 मई को युवती की शादी होनी तय है। उसके गायब होने से परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि युवती अपनी शादी से नाराज थी। इसके चलते वह खेत पर चली गई। रात भर खेत पर ही रही। बुधवार को बारिश शुरू हुई तो वापस घर लौट आई। उसे बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। बयान के आधार पर उसे परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें