ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाफूटा लोगों का गुस्सा, एमडीए वीसी से गिनाईं समस्याएं

फूटा लोगों का गुस्सा, एमडीए वीसी से गिनाईं समस्याएं

मुरादाबाद विकास प्राधीकरण के उपाध्यक्ष के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएंरहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि विधायक राजीव तरारा का भी...

फूटा लोगों का गुस्सा, एमडीए वीसी से गिनाईं समस्याएं
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 04 Jul 2019 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले काफी समस से एमडीए कालोनी की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। जिसके कारण कालोनी के अंदर रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि विधायक राजीव तरारा का भी आवास इस कालोनी में ही है। बुधवार को एमडीए पहुंचे मुरादाबाद विकास प्राधीकरण के उपाध्यक्ष अरुण कुमार से लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी। मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई। अंत में ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण किए जाने की मांग की।बुधवार की शाम उपाध्यक्ष अरुण कुमार एमडीए कालोनी पहुंचे। वहां काफी भीड़ इकट्ठा हुई। उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। एक-एक करके समस्याओं की झड़ी लग गई। समस्याओं में मुख्य रूप से एमडीए कालोनी की टूटी सड़कें व जर्जर बिजली के खंभे तथा बदहाल अवस्था का रूप ले चुके पार्क रहे। लोगों का कहना था कि कालोनी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष ने सबी समस्याओं का निस्तारण शीघ्र ही किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक राजीव तरारा, ईओ विजेंद्र सिंह पाल, अधीशासी अभियंता बिजली ऋषिपाल सिंह, एक्सईएन हरीश चौधरी, डा.नरेंद्र सिंह, विनय प्रकाश सिंघल, जोगेंद्र सिंह, कूंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें