मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर गरजी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
Amroha News - आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन कलक्ट्रेट में हुआ। संगठन ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को उठाया। कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने और पेंशन का...

आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों का सम्मेलन कलक्ट्रेट में आयोजित हुआ। संगठन ने अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्षा सत्यबाला चौधरी व संचालन जिला सचिव माया चौहान ने किया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन आईसीडीएस बचाओ, आंगनबाड़ी बचाओ के रूप में पूरे प्रदेश में सम्मेलन, सभा, धरना, रैली आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में अमरोहा जिले में भी सम्मेलन आयोजित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, पेंशन का लाभ दिलाने जैसी मांग उठाईं। इस दौरान कल्पना शर्मा, चंपा रानी, शीतल यादव, आदेश देवी, शबाना, सर्वेश, कौशल्या, मंजू सैनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।