वार्ड सभासद पद के लिए पांच नामांकन पत्र दाखिल
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा नगर पालिका के वार्ड 36 में रिक्त चल रहे सभासद पद के लिए जारी उपचुनाव की निर्वाचन प्रकिया में पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए

अमरोहा नगर पालिका के वार्ड 36 में रिक्त चल रहे सभासद पद के लिए जारी उपचुनाव की निर्वाचन प्रकिया में पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बीते चुनाव में वार्ड 36 से निर्वाचित सभासद आफताब सैफी के निधन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। 28 नवंबर से यहां उपचुनाव के लिए अमरोहा तहसील परिसर में निर्वाचन प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन आफताब सैफी के बेटे आमिर आफताब समेत कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सदर सुधीर कुमार की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच जाएगी। छह दिसंबर को नाम वापसी की जा सकेगी व इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 17 दिसंबर को मतदान के बाद 19 दिसंबर को मतगणना कराते हुए परिणाम की घोषणा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।