डीएम ने राजस्व वसूली में सुधार को अफसरों को चेताया
Amroha News - अमरोहा में डीएम निधि गुप्ता ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को विकास कार्यों के लिए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया। नगर निकायों की समीक्षा करते हुए...

अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की। कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को सतत रूप से जारी रखने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली की जाए। डीएम ने भू राजस्व, परिवहन, स्टांप, आबकारी, खनिज, नगर निकाय, गन्ना, वाणिज्य कर, मंडी, सिंचाई, बांट माप, बैंक, विद्युत एवं अन्य विभिन्न विभागों के लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की समीक्षा कर कहा कि जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के सापेक्ष सभी विभाग प्रगति प्राप्त करें। एसडीएम से कहा कि आरसी वसूली शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं।
तहसीलदार वसूली पर विशेष ध्यान दें। निर्देशित किया कि राजस्व वादों में दायरे के अनुसार निस्तारण कराएं। पुराने वादों का निस्तारण कराएं। सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि समय सीमा निर्धारित कर आरसी का मिलान कर विसंगतियां दूर करें। विद्युत, वानिकी, सिंचाई, खनिज एवं बैंक की कम वसूली होने पर नाराजगी व्यक्त कर निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभियान चलाते हुए वसूली की जाए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जितनी भी आरसी का ओटीएस हो गया है, उसकी सूचना संबंधित तहसीलों को उपलब्ध करा दें। नगर निकायों की समीक्षा कर नगर पालिका परिषद गजरौला में गत वर्ष की उपलब्धि के सापेक्ष बहुत कम वृद्धि पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर आधारित रैंक की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग सर्वोच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस माह बी, सी और डी कैटेगरी वाले ए के लिए प्रयास करें तथा ए रैंक वाले अपनी रैकिंग बरकरार बनाए रखने के लिए प्रगति करें। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह समेत सभी एसडीएम, तहसीलदार व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




