स्वास्थ्य योजनाओं के टेंडर पेंडिंग रहने पर जताई नाराजगी
Amroha News - अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व कार्यक्रम और अन्य योजनाओं की समीक्षा की। टेंडर पेंडिंग रहने पर नाराजगी जताते...

अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व कार्यक्रम, आशा भुगतान, डिलीवरी आईसीडीएस, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण समेत अन्य विभागीय कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर प्रगति में सुधार का निर्देश दिया। विभिन्न योजनाओं के टेंडर पेंडिंग रहने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ को संबंधित अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि जो भी टेंडर रह गए हैं, उन्हें पूर्ण कर लें। विभिन्न योजनाओं के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 7.7 करोड़ रुपये का बजट खर्च नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। निर्देशित किया कि जो पैसा जिस योजना के लिए आता है, वह उस पर सही तरह खर्च हो। कहा कि जिले में बिना पंजीकरण कोई भी क्लीनिक संचालित न हो। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।