डीएम ने ली बैंक अफसरों की बैठक
Amroha News - अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में बैंक अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने सीडी रेशो पर चर्चा की और बैंकों को दिसंबर अंत तक 40 प्रतिशत से ऊपर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सरकारी...

अमरोहा। डीएम निधि निधि गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैंक अफसरों की बैठक ली। सीडी रेशो पर चर्चा की। विभिन्न बैंकों द्वारा सीडी रेशो को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी की। डीएम ने हिदायत दी कि दिसंबर माह के अंत तक सभी बैंकों का सीडी रेशो 40 प्रतिशत से ऊपर होना चाहिए। एलडीएम को निर्देशित किया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों को मिले। बैंकर्स के साथ लगातार मीटिंग इसको लेकर करते रहें। कहा कि कम सीडी रेशो वाले बैंकों के खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाएगा। इस दौरान सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर मिट्ठू सिंह आदि समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।