Amroha Bar Association Elections 115 Lawyers Vote in Peaceful Environment बार चुनाव : वीडियोग्राफी के बीच 115 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Bar Association Elections 115 Lawyers Vote in Peaceful Environment

बार चुनाव : वीडियोग्राफी के बीच 115 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सोमवार को खासा उत्साह दिखाई दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच 115

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 31 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
बार चुनाव : वीडियोग्राफी के बीच 115 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

अमरोहा सदर तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सोमवार को खासा उत्साह दिखाई दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच 115 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटियों को सील कर बार रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। मतगणना मंगलवार को होगी, दोपहर तक परिणाम घोषित हो जाएगा। सोमवार सुबह दस बजे बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह से ही अधिवक्ताओं में वोट डालने के लिए उत्सुकता बनी रही। तीन बजे तक सभी 115 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव अधिकारियों ने प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटी को सील कर तहसील परिसर स्थित बार रूम में सुरक्षित रखवा दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अध्यक्ष पद पर मंसूर अहमद व सुरेंद्र सिंह व महासचिव पद पर विमल किशोर वंदेमातरम व सतेंद्र सिंह के बीच मुकाबला हुआ। चुनाव समिति में प्रमोद कुमार भटनागर, शकील अहमद, पुष्कर लाल गुप्ता, यशपाल सिंह, मोहम्मद अमजद इदरीसी, गौरव गोयल मौजूद रहे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ। मतगणना मंगलवार सुबह 11 बजे से की जाएगी। बाकी पदों के लिए चुनाव निर्विरोध हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।