ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा की इंजीनियरिंग छात्रा ने कोरोना काल के बीच मनी ईद की खुशियों पर लिखी कविता

अमरोहा की इंजीनियरिंग छात्रा ने कोरोना काल के बीच मनी ईद की खुशियों पर लिखी कविता

कोरोना काल के बीच इस बार तमाम बंदिशों के साथ आईं ईद की खुशियों पर स्थानीय मोहल्ला कोट निवासी बीटैक तृतीय वर्ष की छात्रा जैनब अजीम ने ईद 2020 शीर्षक से कविता...

अमरोहा की इंजीनियरिंग छात्रा ने कोरोना काल के बीच मनी ईद की खुशियों पर लिखी कविता
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 25 May 2020 11:24 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल के बीच इस बार तमाम बंदिशों के साथ आईं ईद की खुशियों पर स्थानीय मोहल्ला कोट निवासी बीटैक तृतीय वर्ष की छात्रा जैनब अजीम ने ईद 2020 शीर्षक से कविता लिखी। लोगों से कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने की अपील की।

ईद की खुशियों में भी शासन-प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने पर जोर दिया है। जैनब की कलम को स्थानीय लोगों के साथ ही उसके शिक्षक पिता अजीम अख्तर, मां शाईस्ता खान व बहन वजीहा अजीम ने भी सराहा है।

ईद 2020 :

न ईद की नमाज होगी ईदगाह पर

न जा सकेंगे किसी से मिलने उनके घर।

न कोई गले लगकर ईद मुबारक कहेगा

न ईदी मिलने की कोई आस रख सकेगा।

न वो पहले जैसी अब के ईद की तैयारियां होंगी

इस ईद सबकी आंखें तुम देखना नम होंगी।

न नए कपड़े पहन कर इठलाने का घूमने-फिरने का दिल अब करेगा,

न सिवईं या‌ शीर खाकर कोई चटकारे ले सकेगा।

न मेहमानों की भीड़ होगी, न आने की उम्मीद होगी,

सोचा न था कभी किसी ने कि एक ईद ऐसी भी होगी।

तू बोल दे कुन-फया-कुन ए मेरे खुदाया,

पल भर में खत्म हो जाए दुनिया से ये बुरा साया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें