धमाके के साथ फटा टायर, डिवाइडर पर चढ़ी एंबुलेंस
Amroha News - मंगलवार देर रात एक सरकारी एंबुलेंस गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर टायर फटने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। एंबुलेंस एक मरीज को छोड़ने जा रही थी। हालांकि, बड़े हादसे से बचा गया और मरीज को दूसरी एंबुलेंस से भेजा...

मंगलवार देर रात धमाके के साथ टायर फटने पर सरकारी एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। एम्बुलेंस एक मरीज को छोड़ने के लिए मंडी धनौरा से गजरौला जा रही थी। मंगलवार देर रात मंडी धनौरा सीएचसी की 108 एंबुलेंस गजरौला आ रही थी। गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर तेज रफ्तार एंबुलेंस का अचानक से टायर फट गया। एंबुलेंस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए उस पर चढ़ गई। हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। दूसरी एंबुलेंस से बुलाकर मरीज को गजरौला भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने टायर फटने के चलते हादसा होने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।