ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में अनिवार्य होने के बावजूद 40 फीसदी वाहनों में नहीं फास्टैग

अमरोहा में अनिवार्य होने के बावजूद 40 फीसदी वाहनों में नहीं फास्टैग

फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के...

फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के...
1/ 2फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के...
फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के...
2/ 2फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 16 Jan 2020 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

फास्टैग अनिवार्यता के महीने बाद भी 40 फीसदी वाहनों द्वारा इस्तेमाल नहीं किए के कारण टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। ट्रैफिक को संभालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से निजात दिलाने के लिए एक लेन उन वाहनों के लिए खोलनी पड़ी, जिन पर फास्टैग नहीं लगा था।

बीते 15 दिसंबर से वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर टोल प्लाजा है। जिसके दोनों तरफ से पांच-पांच लेन हैं। बीते 15 दिसंबर से जनपद के टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग युक्त है। इस टोल प्लाजा से 24 घंटे में 15 से 20 हजार वाहन गुजरते हैं। फास्टैग की अनिवार्यता के बावजूद भी 40 प्रतिशत वाहनों में यह सुविधा नहीं है। उनको नकद भुगतान करना पड़ा। जिसके चलते अनिवार्यता के एक महीने बाद भी बुधवार को टोल प्लाजा पर वाहनों की लाइन लगी रही। टोलकर्मियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। टोल प्रबंधक प्रमोद शुक्ला का कहना है कि मकर संक्रांति के कारण बुधवार को तकरीबन 29 से 30 हजार वाहन गुजर जाने की उम्मीद है। हालांकि इसकी गणना रात्रि 12 बजे की जाती है। बुधवार को भी 40 प्रतिशत वाहन ऐसे थे, जिन पर फास्टैग नहीं लगा था। उनके लिए एक लेन चलाई गई। जिसके चलते जाम की स्थिति बनी रही।

जागरूक हों तो मिले राहत

अमरोहा। टोल प्लाजा पर फास्टैग की अनिवार्यता को कर दी गई, लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं, जिनको इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने अपने वाहनों पर यह सुविधा नहीं लगवाई है। टोल प्रबंधक का कहना है कि लोग जागरूक हों तो खासी राहत मिलेगी। जाम भी नहीं लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें