अमरोहा। निज संवाददाता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गुरुवार को अमरोहा में दौरे के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुबह से ही पुलिस-प्रशासनिक अफसर हरकत में हैं। पूरी तैयारियों के बीच हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आला अफसरों ने डेरा जमा दिया है।
10:45 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा। 11 बजे वह सड़क मार्ग से अतरासी के पप्सरा पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अमरोहा-अतरासी-हसनपुर मार्ग का नामकरण पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.चेतन चौहान के नाम पर करेंगे। लोनिवि की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद विभागीय अधिकारियों और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन सुबह से अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम उमेश मिश्र के मुताबिक डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।