ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहालगातार तीन दिन की बरसात से गंगा में फिर उफान

लगातार तीन दिन की बरसात से गंगा में फिर उफान

मैदानों में लौटते मानसून की लगातार तीन दिन बरसात होने और पहाड़ों से डिस्चार्ज बढ़ने पर गंगा खादर में उफन रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर के गांव में भी जलभराव हो गया...

लगातार तीन दिन की बरसात से गंगा में फिर उफान
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 26 Sep 2018 01:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मैदानों में लौटते मानसून की लगातार तीन दिन बरसात होने और पहाड़ों से डिस्चार्ज बढ़ने पर गंगा खादर में उफन रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर के गांव में भी जलभराव हो गया है।

मैदानी क्षेत्र में बरसात व पहाड़ों से डिस्चार्ज बढ़ने से गंगा का जलस्तर गजरौला के तिगरी में बढ़कर 199.65 मीटर पहुंच गया है। जो खतरे के निशान से 2.35 मीटर दूर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से तिगरी व बृजघाट में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कत आ रही है। गहरा पानी होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए स्नान के दौरान खतरा बना हुआ है।

गंगा का जलस्तर बढ़ने से खादर के सुल्तान नगर दारानगर शीशोंवाली ढाकों वाली भुड्डोवाली ओ सीता जगदेपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में कृषि फसलें जलमग्न हो गई है। बरसात होने से गांव के रास्तों में भी कीचड़ जमा हो गया है। करीब दो माह से बाढ़ की विभीषिका झेल रहे खादर के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें