ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाएडीजी ने दिया कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर

एडीजी ने दिया कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर

अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र व आईजी रमित शर्मा ने गुरुवार को अमरोहा पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। जिले के तीनों सीओ से परिचय किया। एसपी...

एडीजी ने दिया कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 10 Sep 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चंद्र व आईजी रमित शर्मा ने गुरुवार को अमरोहा पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। जिले के तीनों सीओ से परिचय किया। एसपी डा.विपिन ताडा को जिले में चोरी, लूट और हत्या की लंबित वारदातों का जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया। कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। कहा कि धार्मिक स्थलों के मामलों को गंभीरता से लिया जाए। जरा सी ढील बरतने पर मामला बड़ा हो सकता है। एसपी डा.विपिन ताडा, एएसपी अजय प्रताप सिंह, सीओ सिटी दिनेश कुमार, सीओ धनौरा सतेंद्र सिंह व सीओ हसनपुर सतीश पांडे मौजूद रहे। इसके बाद एडीजी व आईजी ने डिडौली कोतवाली का निरीक्षण किया। रजिस्टरों का रखरखाव, थाने की सफाई व्यवस्था और आवासों को देखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें