ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहालाखों रुपए का घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं

लाखों रुपए का घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं

ग्राम पंचायत निधी में विकास के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने के बाद भी ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।...

लाखों रुपए का घोटाला करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई नहीं
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाWed, 12 Sep 2018 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत निधी में विकास के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला करने के बाद भी ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कार्रवाई ना होने पर मुख्यमंत्री के दरबार में आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है। हसनपुर विकासखंड के ग्राम तरारा निवासी लाखन सिंह, सुनील कुमार, भोजराम, अजय पाल, लक्ष्मण, छोटेलाल आदि ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को शिकायत कर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान ने सीसी रोड निर्माण, खड़ंजा निर्माण, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, पंचायत भवन मरम्मत, शौचालय निर्माण आदि कार्यों में लाखों रुपए का घोटाला कर धन हड़प लिया है। ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने जांच भी कराई। ग्रामीणों का दावा है कि पंचायत विभाग के मंडलीय उप निदेशक की जांच में शिकायतों की पुष्टि भी हुई। और उन्होंने जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने की संस्तुति की। लेकिन प्रशासन ने उक्त जांच रिपोर्ट को पूरी तरह दबा दिया। और ग्राम पंचायत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई। तो मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें