ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहापकड़ में नहीं आ रहा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने का आरोपी

पकड़ में नहीं आ रहा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने का आरोपी

सैद नगली थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के दौरान फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश डाली है। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ सका। मुखबिर...

पकड़ में नहीं आ रहा अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने का आरोपी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 23 Mar 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हसनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

सैद नगली थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने के दौरान फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश डाली है। हालांकि वह हत्थे नहीं चढ़ सका। मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार सुबह पुलिस ने ढक्का मोड़ की तरफ आम के बाग के पास खंडहर में छापा डाला था। नबिया पुत्र इस्माइल निवासी ढक्का को मौके से गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी निषाद उर्फ चीपा पुत्र कमरुद्दीन निवासी मोहल्ला कुरैशियान उझारी मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक खंडहर से छह बने जबकि 17 अधबने तमंचे, पांच जिंदा कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण ड्रिल मशीन, शिकंजा, धोंकनी, आरी ब्लेड, हथौड़ी व पेचकश आदि बरामद हुए थे। नबिया से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शस्त्रों को तैयार किया जा रहा था। आरोपी 12 बोर के तमंचे को 4 से 5 हजार जबकि 315 बोर के तमंचे को छह हजार रुपए में बेचा जा रहा था। नबिया और निषाद गोवंशीय पशुओं के वध व अवैध शस्त्र बनाने के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। नबिया पर सैदनगली व रजबपुर थाने में 9 मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी को रात दबिश दी गई है। अभी वह हत्थे नहीं चढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें