
स्कूलों को मर्ज करने के विरोध में किया प्रदर्शन
संक्षेप: Amroha News - आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के स्कूलों को मर्ज करने के खिलाफ सलेमपुर माझरा में विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष कुशल चौधरी ने कहा कि सरकार 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना...
बेसिक स्कूलों को मर्ज करने के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल बचाओ अभियान चलाकर जोया ब्लाक क्षेत्र के गांव सलेमपुर माझरा में प्राथमिक विद्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष कुशल चौधरी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है, आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी। इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है।
आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इस अनोखे अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अभिभावक और बच्चों ने, जिले के बंद किए गए सरकारी प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर माझरा पर जाकर शंख और थाली बजाकर सरकार को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता कांत, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह, जिला संगठन मंत्री नफीस अहमद, लेखपाल सिंह, महबूब, सोमपाल सिंह चौहान, गांव के स्कूली बच्चे उनके माता-पिता सहित कई लोग शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




