रंजिश में युवक को दौड़ाकर पीटा, एफआईआर
अमरोहा। सब्जी खरीदकर घर लौटते वक्त ठेले पर खड़े होकर पकौड़ी खा रहे युवक पर अचानक हमला कर दिया। रंजिश में घेरकर की गई मारपीट में युवक गंभीर घायल हो...
सब्जी खरीदकर घर लौटते वक्त ठेले पर खड़े होकर पकौड़ी खा रहे युवक पर अचानक हमला कर दिया। रंजिश में घेरकर की गई मारपीट में युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव एहलेदादपुर निवासी सनुज शनिवार दोपहर में सब्जी खरीदने बाजार गया था। घर वापस लौटते वक्त वह क्षेत्र में पंजू सराय अड्डे पर एक ठेले पर खड़े होकर पकौड़ी खा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे गांव के रहने वाले हरवीर ने अचानक हमला कर दिया। मारपीट में सनुज गंभीर घायल हो गया। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ लगती देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। परिजनों ने घायल सनुज को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मामले में आरोपी हरवीर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।