ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहासंतुलित आहार से बीमारियों से हो सकता है बचाव

संतुलित आहार से बीमारियों से हो सकता है बचाव

रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत बालिका हेल्थ क्लब का आयोजन किया...

संतुलित आहार से बीमारियों से हो सकता है बचाव
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाTue, 26 Oct 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रमाबाई आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति के तीसरे चरण के तहत बालिका हेल्थ क्लब का आयोजन किया गया। वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चिकित्सक ने बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए।

शिविर में 235 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सक डा.स्मृति, डा.प्रतीक, डा.एएस ठाकुर व डा.कुलदीप ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डा.स्मृति ने कहा कि आज के दौर में खुद को स्वस्थ्य रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसीलिए संतुलित आहार लें एवं अपने शरीर में होने वाली किसी भी बीमारी को हल्के में न लें। कालेज प्राचार्य डा.रईस अहमद ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के लिए बेहद जरूरी हैं। समापन पर रासेयो प्रभारी प्रोफेसर सीमा सिंह ने सभी का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें