ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा में 7292 को लगा टीका, जिले में कोरोना के केवल दस सक्रिय मरीज

अमरोहा में 7292 को लगा टीका, जिले में कोरोना के केवल दस सक्रिय मरीज

शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य प्रशासन को मिलीं सरकारी लैब समेत प्रतीक्षारत चारों तरह की सभी 1170 कोरोना जांच रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं...

अमरोहा में 7292 को लगा टीका, जिले में कोरोना के केवल दस सक्रिय मरीज
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाFri, 25 Jun 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। संवाददाता

शुक्रवार को जिले के स्वास्थ्य प्रशासन को मिलीं सरकारी लैब समेत प्रतीक्षारत चारों तरह की सभी 1170 कोरोना जांच रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। होम आइसोलेशन में इलाज के बाद ठीक हुए एक मरीज को स्वास्थ्य अफसरों ने जांच के बाद स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया।

जिले में कोरोना के अब महज दस सक्रिय केस हैं। कोरोना जांच के लिए नोएडा लैब को 432 नए सैंपल भी शुक्रवार को भेजे गए। इसके अलावा जिले में हो रहे क्लस्टर वैक्सिनेशन के तहत शुक्रवार को 8000 लक्ष्य के सापेक्ष युवाओं समेत कुल 7292 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिले में 97 टीकाकरण केंद्रों पर लक्ष्य के मुकाबले 91.15 फीसदी टीकाकरण किया गया। क्लस्टर वैक्सिनेशन के लगातार पांचवे दिन टीकाकरण को लेकर बने उत्साह के बीच सभी 97 बूथों पर 18 से 44 व 45 से ज्यादा उम्र के लोगों की लंबी कतारें लगीं। शासन को भेजी 91.15 फीसदी टीकाकरण की बेहतरीन रिपोर्ट के साथ अफसरों ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें