शनिवार को जिले में 67 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले। 22 कोरोना विजेताओं ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। 428 नए सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे गए। सीएमओ डा.मेघ सिंह के मुताबिक शनिवार को नोएडा लैब से मिलीं कुल 224 कोरोना जांच रिपोर्ट में 28 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा निजी लैब की जांच में छह व एंटीजन जांच में 33 नए पॉजिटिव मरीज मिले। अमरोहा में 11, हसनपुर में 22, मंडी धनौरा में दस, गजरौला में छह, जोया में 13 व जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे पांच मरीज भी पॉजिटिव मिले। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अमरोहा में तैनात दो अग्निशमन कर्मी, जोया सीएचसी पर तैनात तीन स्वास्थ्य कर्मी व एक स्वास्थ्य कर्मी की पांच वर्षीय बेटी, मंडी धनौरा थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी, ढवारसी में तैनात दो पुलिस कर्मी, जोया निवासी एक भाजपा नेता व उसकी पत्नी, अमरोहा शहर निवासी एक बैंक कर्मी के साथ ही 91 वर्षीय एक वृद्ध भी पॉजिटिव मिला। सीएमओ ने बताया कि गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य मरीजों को होम क्वारंटाइन कराया गया। संबंधित इलाकों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है।
अगली स्टोरी