ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा की दुकानों पर बिक रहे खराब रसगुल्ले, विभाग ने कराया नष्ट

अमरोहा की दुकानों पर बिक रहे खराब रसगुल्ले, विभाग ने कराया नष्ट

अमरोहा में डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच को भेजे। टीम ने गजरौला से 50 किलो रसगुल्ले नष्ट करा दिए है। खाद्य...

अमरोहा की दुकानों पर बिक रहे खराब रसगुल्ले, विभाग ने कराया नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 06 Aug 2017 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा में डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच को भेजे। टीम ने गजरौला से 50 किलो रसगुल्ले नष्ट करा दिए है। खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते शनिवार को गजरौला के सुल्ताननगर में खूब सिंह की सफेद रसगुल्ले की फैक्ट्री से दूध को, चरन सिंह की फैक्ट्री से बिस्कुट व मैदा, पप्पू की रसगुल्लों की फैक्ट्री से रसगुल्ला, फूल सिंह की दुकान से वनस्पति घी, सहज मिल्क प्रोड्यूसर अंबेपुर मुरादाबाद स्थित कैलसा से मिल्क, कपिल मिष्ठान भंडार से पेड़ा , कैलसा स्थित दुकान से घेवर का नमूना लेकर जांच को भेज दिया। टीम ने गजरौला से पप्पू की फैक्ट्री में रखा 50 किलो रसगुल्ला नष्ट कर दिया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, एफएसओ पीके जयंत, महेश कुमार, विजय चौधरी, तन्मय अग्रहरी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें