अमरोहा। निज संवाददाता
जिले में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों की 4197 बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। बालिकाओं के जन्म से लेकर स्नातक स्तर तक की पढ़ाई में शासन स्तर से आर्थिक मदद दी जाएगी। अलग-अलग चरणों में 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। जिले में मिले 5296 आवेदनों के सापेक्ष 4197 पात्रों को लाभान्वित किया गया है।
डीएम उमेश मिश्र के मुताबिक योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों के सामने बालिकाओं की परवरिश को लेकर सामने आने वाली दिक्कतों को कम करना है। योजना से जुड़कर अभिभावक बच्चियों के बेहतर भविष्य को लेकर सजग होकर सोच सकेंगे। योजना के जरिए बालिकाओं को शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ सीधा जोड़े जाने की बात कही। बताया कि बालिका के जन्म के समय दो हजार, एक वर्ष में टीकाकरण पूरा होने पर एक हजार, कक्षा एक में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार, कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार, कक्षा दसवीं, बारह, स्नात व दो वर्षीय डिप्लोमा पर पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। उन्होंने जिले में योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किए जाने की बात कही।