कामयाबी : एसओजी-सर्विलांस टीम ने बरामद किए 35 लाख के 165 स्मार्ट फोन
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिले में एक साल के भीतर खोए हुए 165 स्मार्टफोन बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द

एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जिले में एक साल के भीतर खोए हुए 165 स्मार्टफोन बरामद कर उनके मालिकों के सुपुर्द किए। बरामद स्मार्ट फोन की कीमत 35 लाख रुपये आंकी गई है, जिसमें 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक की कीमत के मोबाइल शामिल हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में संवाद के बीच एसपी ने न्यू ईयर गिफ्ट बताते हुए जब मोबाइल सुपुर्द करने शुरू किए तो उनके मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मालिकों के भी चेहरे खिल गए। सभी ने अमरोहा पुलिस के प्रति आभार जताया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर एसपी ने दोनों टीमों को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि इस एक साल में जिले के कमोबेश सभी थानों में कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन गिरने, गुम होने और खोने संबंधित शिकायतें दर्ज कराई थीं। इन गुमशुदा मोबाइल को ढूंढने के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। तभी से इन मोबाइल के आईएमईआई नंबर ट्रेस किए जा रहे थे। सर्विलांस सेल प्रभारी विजेंद्र मलिक और एसओजी प्रभारी विकास सहरावत के नेतृत्व में दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए 165 स्मार्टफोन बरामद किए हैं, जो विभिन्न राज्यों और गैर जिलों से बरामद हुए हैं। मोबाइल फोन गायब होने वाले पीड़ितों में कोई होमगार्ड था तो कोई शिक्षक या फिर अन्य सरकारी कर्मचारी। कई छात्र ऐसे भी थे, जिनके मोबाइल कॉलेज आते-जाते समय रास्ते में गिर गए थे। एसओजी व सर्विलांस टीम ने रिकार्ड में दर्ज इन सभी मोबाइल को बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि बरामद 161 स्मार्ट फोन की बाजार में कीमत करीब 35 लाख रुपये के आसपास है। वहीं, एसपी ने जब खुद अपने हाथों से मालिकों को मोबाइल सुपुर्द किए तो उनके चेहरे खिल गए। उन्होंने अमरोहा पुलिस के इस उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। गौरतलब है कि बीते साल भी अमरोहा पुलिस ने इसी महीने में 196 स्मार्ट फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे थे। एसपी ने सर्विलांस टीम में शामिल हेड कांस्टेबल गौरव शर्मा, प्रवेश कुमार व वाजिद अली के अलावा कांस्टेबल अरविंद शर्मा, लवि चौधरी, कमल, विपिन, अंकुर, कृष्णवीर सिंह, राकेश, आशीष कुमार के कार्य की भी सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।