ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहाअमरोहा सांसद आवास पर परिणय सूत्र में बंधे 151 जोड़े

अमरोहा सांसद आवास पर परिणय सूत्र में बंधे 151 जोड़े

अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...

अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
1/ 4अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
2/ 4अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
3/ 4अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
4/ 4अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती...
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाSun, 10 Feb 2019 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर के आवास पर 151 नवदंपती परिणय सूत्र में बंधे। दिन भर सामूहिक विवाह सम्मेलन में शहनाई की आवाज गूंजती रही। हजारों क्षेत्रवासियों के साथ ही वीआईपी मेहमानों ने भी वैवाहिक जीवन की डगर पर कदम बढ़ा रहे जोड़ों को आर्शीवाद दिया।

रविवार सुबह से ही क्षेत्र के गांव झनकपुरी स्थित सांसद आवास पर सामूहिक विवाह समारोह की रौनक बनी थी। बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते बाराती और सज-संवरकर पहुंचे दुल्हा-दुल्हन सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। रागिनी के गायन ने भी समा बांधा। सुबह करीब दस बजे से शुरू हुआ आयोजन दोपहर ढ़ाई बजे तक चला। इस दौरान 151 जोड़ों ने सात फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंध गए। सांसद की ओर से सभी को वैवाहिक जीवन को आगे बढ़ाने के लिए घरेलू उपयोग से जुड़ा जरूरी सामान भी कन्यादान स्वरुप दिया गया। मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता का भाव विकसित होता है। सांसद की पहल को सराहते हुए कहा कि हर किसी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए, जिससे समाज के हर वर्ग का उत्थान हो सके। सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने आयोजन में शामिल सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र व समाज के सर्वागींण विकास और उत्थान के लिए उनके स्तर पर ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इस दौरान डीएम हेमंत कुमार, एसपी डा.विपिन ताडा, हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, धनौरा विधायक राजीव तरारा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर, राम सिंह सैनी आदि ने सभी को आर्शीवाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें